Home Breaking News डीसी दुर्गापुर के हाथों विशेश्वरी कोलियरी दुर्गापूजा समिति को सौंपा गया 85 हजार अनुदान राशि का चेक

डीसी दुर्गापुर के हाथों विशेश्वरी कोलियरी दुर्गापूजा समिति को सौंपा गया 85 हजार अनुदान राशि का चेक

by Bengal Media
अंडाल- आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत उखड़ा आउटपोस्ट के निकट स्थित विश्वेश्वरी कोलियरी वी के यूनिट सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दुर्गा पूजा अनुदान के रूप में 85 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। यह चेक पुलिस कमिश्नरेट के डीसी ईस्ट अभिषेक गुप्ता के द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर एसीपी ईस्ट पिंटू साहा, सीआईबी पिंटू मुखर्जी, अंडाल थाना प्रभारी तन्मय राय, उखड़ा आउटपोस्ट प्रभारी मैनुल हॉक, पूजा कमेटी के सचिव तापस पोरेल और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
पूजा कमेटी के सचिव तापस पोरेल ने कहा कि इस वर्ष पूजा का गोल्डन जुबली वर्ष (50वां वर्ष) मनाया जा रहा है। इस बार पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है और बजट 7 लाख रुपये रखा गया है। इस वर्ष विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ वस्त्र वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके। पंडाल को आकर्षक बनाने के लिए विशेष डिजाइन तैयार किया जा रहा है, जिसकी जानकारी अभी किसी को नहीं दी गई है।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »