Home Local News नारायणी महिला समिति द्वारा धूमधाम से मनाई गई दादी का प्राकट्य उत्सव

नारायणी महिला समिति द्वारा धूमधाम से मनाई गई दादी का प्राकट्य उत्सव

by Bengal Media
जामुड़िया- जामुड़िया के अग्रसेन भवन में जामुड़िया नारायणी महिला समिति द्वारा दादी का प्राकट्य उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस उत्सव में आसनसोल,रानीगंज, कुल्टी,बराकर आदि स्थानों के भक्त भी बड़ी संख्या में मौजूद थी । दादी का अलौकिक श्रृंगार और छप्पन भोग लगाकर भव्य श्रृंगार किया गया।
इस दौरान संस्था की अध्यक्ष अनिता मेगोटिया ने बताया कि यह दादी का दसवां प्राकट्य उत्सव है, जिसे बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। राजस्थान के जयपुर से आए रवि सोनी ने अपने सुमधुर भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और पाठ वाचन किया। उत्सव में अध्यक्ष अनिता मेगोटिया,सचिव सीमा अग्रवाल,मधु सिंघानिया,संगीता सिंघानिया,बबीता बालुका,सरिता बंसल,रेखा डोकानिया,सोनू संथालिया,ममता संथालिया, कौशल्या नाद,निशा चौधरी,सरिता चौधरी, सरिता मेगोटिया,बेबी जोशी,आशा गर्ग,बिना सिंघानिया,सीमा तुलस्यान,और अनीता बंसल मौजूद रहीं।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »