Home Breaking News साइबर थाना पुलिस की बड़ी सफलता, विशेष अभियान में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

साइबर थाना पुलिस की बड़ी सफलता, विशेष अभियान में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

by Bengal Media
आसनसोल – आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के साइबर थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर साइबर क्राइम के एक रैकेट से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 6 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों को बुधवार को आसनसोल कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। साइबर क्राइम कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों ने बताया कि ये आरोपी फेसबुक पर फर्जी क्रेडिट कार्ड बिजनेस एड चलाकर लोगों को ठगते थे। उनके झांसे में आने वाले लोगों का डेटा, जैसे मोबाइल नंबर और ईमेल, ये मेटा बिजनेस प्रोफाइल से डाउनलोड कर लेते थे। इसके बाद व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए विश्वास में लेकर स्क्रीनशॉट और ओटीपी की मदद से उनके क्रेडिट कार्ड से पैसा निकाल लेते थे। इस रैकेट के मुख्य सरगना की तलाश जारी है और जांच में यह पता लगाया जाएगा कि अब तक कितने लोगों के अकाउंट से पैसे निकाले गए हैं। साइबर थाना की इस कार्रवाई को एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »