Home Breaking News ईसीएल कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ

ईसीएल कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ

by Bengal Media
महाप्रबंधक ने दिलायी क्षेत्र के कर्मियों को स्वच्छता की शपथ

जामुड़िया- ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुभाष चंद्र मित्रा के नेतृत्व में सोमवार से स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ हुआ।ग़ौरतलब है कि 16 जून से आरंभ होकर यह पखवाड़ा 30 जून तक मनाया जाएगा जिसके इस वर्ष की थीम है ‘स्वच्छ भारत, रोग मुक्त भारत’।इसका शुभारंभ ‘स्वच्छता शपथ’ के साथ हुआ जब क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुभाष चंद्र मित्रा ने क्षेत्रीय सम्मेलन कक्ष में उपस्थित क्षेत्र के अधिकारियों,कर्मचारियों व यूनियन प्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिलवायी।साथ ही सभी को अपने कार्यालय,आवास और स्थानीय परिसर को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित और प्रोत्साहित भी किया।वहीं क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक संदेश वडाड़े ने सभी से चरणबद्घ तरीक़े से इस पखवाड़े को सफ़ल करने हेतु सचेष्ट रहने का आह्वान किया।इस दौरान क्षेत्रीय सामुदायिक विकास अधिकारी ज्योति प्रसाद बोरी ने इस पूरे पखवाड़े के दौरान प्रस्तावित कार्यक्रमों की संक्षिप्त रूपरेखा सभी के सामने रखी।वही क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने स्वच्छता पखवाड़े की सफ़लता की कामना की और आशा व्यक्त किया कि हम सभी मिलकर इस आयोजन को सफ़ल बनाएंगे।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »