Home Breaking News अमृत कुंज आश्रम और एसकेएस पब्लिक स्कूल के सहयोग से सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन वितरण

अमृत कुंज आश्रम और एसकेएस पब्लिक स्कूल के सहयोग से सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन वितरण

by Bengal Media
रानीगंज- रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित अमृत कुंज आश्रम में आज एसकेएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शिक्षकों के नेतृत्व में पहुंचकर लगभग 450 जरूरतमंदों के बीच दाल, चावल, बिस्किट सहित विभिन्न खाद्य पदार्थों का वितरण किया। इस दौरान संदीप सिन्हा ने बताया कि ह्यूमनिटेरियन डे के अवसर पर स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ द्वारा एकत्रित किए गए 25 किलो के बैगों में चावल, आलू, दाल और बिस्किट्स जैसी खाद्य सामग्री को आश्रम के ट्रस्टियों को सौंपा गया, जिससे 800 से 900 लोगों को भोजन प्रदान किया जा सके।
रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन अरुण भरतिया ने अपने संबोधन में कहा कि अमृत कुंज ट्रस्ट के माध्यम से समाज के लोग अपने जन्मदिन, अन्नप्राशन या किसी भी व्यक्तिगत समारोह के अवसर पर आश्रम को सहायता प्रदान कर सकते हैं, जिससे गरीब और असहाय लोगों के लिए भोजन वितरण की व्यवस्था की जा सके।
अमृत कुंज आश्रम के सचिव मुरारी बुचासिया ने बताया कि अमृत कुंज आश्रम में 365 दिन जरूरतमंदों को खाना खिलाया जाता है आज एसकेएस पब्लिक स्कूल की तरफ से खाना खिलाया गया उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि आजकल के बच्चे भी सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि रख रहे हैं आगे चलकर यही बच्चे समाज की बागडोर संभालेंगे इसलिए अभी से उनके मन में दान करने की भावना होनी चाहिए और यह बड़ी खुशी की बात है कि एसकेएस पब्लिक स्कूल की तरफ से इस जगह का कार्यक्रम किया गया

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »