Home Breaking News तीन दिन से लापता युवक का झुलता शव बरामद, त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग पर उठे सवाल, मृतक परिवार का हंगामा

तीन दिन से लापता युवक का झुलता शव बरामद, त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग पर उठे सवाल, मृतक परिवार का हंगामा

by Bengal Media

दुर्गापुर : शहर में सनसनीखेज घटना सामने आई है। तीन दिन से लापता युवक का झुलता शव उसके ही घर के पीछे से बरामद किया गया। मृत युवक की पहचान 23 वर्षीय भैरव क्षेत्रपाल के रूप में हुई है, जो न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत भैंबे कॉलोनी का निवासी था।घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। मृतक के परिजन आक्रोशित होकर कथित प्रेमिका के रिश्तेदार के अमरावती डिफेंस कॉलोनी स्थित घर पर जमकर तोड़फोड़ की। हालात बेकाबू होते देख मौके पर भारी पुलिस बल के साथ कॉम्बैट फोर्स तैनात करनी पड़ी।मृतक की बहन रीमा बर्नवाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा मेरा भाई तीन दिन से गायब था। हमने पुलिस को खबर दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस लड़की से उसका संबंध था, वही उसे लेकर गई थी। इसके बाद उसे मारकर फांसी पर लटका दिया गया। जिन्होंने मेरे भाई की जान ली है, हम उनके लिए कड़ी सजा चाहते हैं।पुलिस की ओर से मौखिक रूप से बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं जिस घर में मृतक के परिवार ने तोड़फोड़ की, वहां मौजूद लोगों को पुलिस ने सुरक्षित निकालकर थाने पहुंचाया है।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »