Home Breaking News रानीगंज में 5 जनवरी से पुस्तक मेले का आगाज, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे खास आकर्षण

रानीगंज में 5 जनवरी से पुस्तक मेले का आगाज, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे खास आकर्षण

by Bengal Media
रानीगंज: रानीगंज बोई मेला कमिटी की ओर से आगामी 5 जनवरी से 11 जनवरी तक सीआरसोल राजवाड़ी मैदान में पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। विधायक तापस बनर्जी ने बताया कि पुस्तक मेले में कुल 92 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें कुछ कमर्शियल स्टॉल भी शामिल होंगे। मेले के सभी दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें श्रीकांत आचार्य,कलोल घोष, दीप चैटर्जी,सुरजीत और उनके बैंड के साथ-साथ कई नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा,रानीगंज के स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विधायक ने कहा इस तरह के आयोजन से पुस्तकों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता है और साथ ही संस्कृति के प्रति दिलचस्पी भी पैदा होती है। पुस्तक ही इंसान को बेहतर इंसान बनाती है।बाल मजदूरी के सवाल पर तापस बनर्जी ने इसे एक गंभीर सामाजिक समस्या बताया। उन्होंने कहा कि इसका समाधान आसान नहीं है और इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। उन्होंने स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह को याद करते हुए कहा कि बच्चों को स्कूल लाने के लिए मिड-डे मील योजना जैसी पहल जरूरी थी, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक लागू किया। रानीगंज का यह पुस्तक मेला केवल पुस्तकों और साहित्य तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह क्षेत्रीय और राष्ट्रीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से एक सांस्कृतिक उत्सव भी होगा।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »