HomeBreaking Newsरानीगंज में प्रेस वार्ता कर बोले भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी – टीडीबी कॉलेज में बंद हुए कोर्स फिर से शुरू हों, धसान समस्या पर बने नई कमेटी
रानीगंज – आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर,पांडवेश्वर के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने सोमवार को रानीगंज के अंजना मोड़ स्थित एक निजी हाल में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उनके साथ पिछले विधानसभा चुनाव में रानीगंज से भाजपा प्रत्याशी डॉ. बिजन मुखर्जी, रानीगंज मंडल-1 अध्यक्ष शमशेर सिंह समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।इस दौरान प्रेस वार्ता में जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जब वे आसनसोल नगर निगम के मेयर थे, तब वे टीडीबी कॉलेज के जनरल बॉडी अध्यक्ष भी थे। उस दौरान कॉलेज में सात पोस्टग्रेजुएट कोर्स शुरू किए गए थे, लेकिन हाल ही में उनमें से पांच कोर्स बंद कर दिए गए। उन्होंने इसका कड़ा विरोध करते हुए मांग की कि इन कोर्सों को तुरंत फिर से शुरू किया जाए और विद्यार्थियों की सुविधा के लिए नए कोर्स भी शुरू किए जाएं। उन्होंने कहा कॉलेज नफा-नुकसान देखने की जगह नहीं, बल्कि शिक्षा का मंदिर है।इसी के साथ जितेंद्र तिवारी ने रानीगंज में धसान की समस्या का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि अदालत ने जिन इलाकों को अनस्टेबल घोषित किया था, वहां निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई थी, लेकिन अब स्थिति यह है कि उन इलाकों से 300 मीटर दायरे में भी कोई निर्माण कार्य नहीं हो रहा। इसका सीधा असर रानीगंज के विकास पर पड़ रहा है और यहां की अर्थव्यवस्था ठप होने के कगार पर है।उन्होंने प्रशासन से सवाल करते हुए कहा कि आज विज्ञान इतना आगे बढ़ चुका है कि अनस्टेबल इलाकों को भी तकनीक के सहारे निर्माण योग्य बनाया जा सकता है। फिर भी यदि उन इलाकों को छोड़ दिया जाए तो 300 मीटर के दायरे में निर्माण क्यों नहीं हो रहा, इसका जवाब प्रशासन को देना होगा।जितेंद्र तिवारी ने मांग की कि एक नई कमेटी गठित की जाए, जो यह आकलन करे कि रानीगंज के किन क्षेत्रों में निर्माण कार्य सुरक्षित तरीके से किया जा सकता है।