Home Breaking News पांडवेश्वर विधानसभा में बीएलओ नियुक्ति पर बड़ा आरोप, जितेंद्र तिवारी बोले “मतदाता सूची में हो रही हेराफेरी”

पांडवेश्वर विधानसभा में बीएलओ नियुक्ति पर बड़ा आरोप, जितेंद्र तिवारी बोले “मतदाता सूची में हो रही हेराफेरी”

by Bengal Media

आसनसोल- आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर और वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने शनिवार को आसनसोल के गोधूलि इलाके स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में गंभीर आरोप लगाए।उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची में संशोधन कार्य जारी है और इसके लिए नियुक्त हो रहे बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) की प्रक्रिया पूरी तरह प्रभावित हो रही है। तिवारी ने आरोप लगाया कि पांडवेश्वर के ईआरओ, स्थानीय विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती के दबाव में आकर बीएलओ की नियुक्ति कर रहे हैं।जितेंद्र तिवारी का दावा है कि 239 बूथों में से 103 बूथों पर ऐसे लोगों को बीएलओ नियुक्त किया गया है, जो उस बूथ के मतदाता ही नहीं हैं।चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए, बाहर के इलाकों – बांकुड़ा, रानीगंज, जामुड़िया और दुबराजपुर से लोगों को बीएलओ बनाया गया है।कम से कम 50 सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता बीएलओ बने हैं।पूरे विधानसभा क्षेत्र में करीब 40 हजार नामों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है।जीतेन्द्र तिवारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन विसंगतियों का पूरा दस्तावेज तैयार किया है और जल्द ही पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी को शिकायत भेजकर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती सीधे तौर पर मतदाता सूची को प्रभावित करने के लिए ईआरओ और बीएलओ का दुरुपयोग कर रहे है।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »