रानीगंज- भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में शनिवार को भूइयां समाज उत्थान समिति ने पश्चिम बंगाल के रानीगंज में जोरदार प्रदर्शन किया। समिति के सदस्यों ने सियारसोल राजबाड़ी मोड़ से शिशु बागान तक एक विशाल रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने डॉ.अंबेडकर के पोस्टर और बैनर के साथ संगठन के झंडे थामे हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर मार्च किया। रैली का समापन शिशु बागान मोड़ स्थित नजरुल मूर्ति के पास हुआ,जहां प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के राज्य प्रमुख सिंटू भूइयां और रानीगंज इकाई के अन्य सदस्यों ने किया। प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति सम्मान और समर्थन व्यक्त किया।