Home Breaking News भारत विकास परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद सेवा स्वास्थ्य केंद्र में जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क दवाओं का वितरण

भारत विकास परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद सेवा स्वास्थ्य केंद्र में जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क दवाओं का वितरण

by Bengal Media
रानीगंज – भारत विकास परिषद की रानीगंज शाखा ने गुरुवार को कुंवर बाजार स्थित स्वामी विवेकानंद सेवा स्वास्थ्य केंद्र में जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क दवाओं का वितरण किया। इस आयोजन में परिषद के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया, पवन बाजोरिया, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अरुणोमोई कुंडू, स्वामी सुब्रतोंनंदा जी महाराज, समीर राय, डॉक्टर निरापादो मंडल, डॉक्टर तापस मंडल, डॉक्टर मनोज मंडल, डॉक्टर मौउदीपा मुखर्जी और कैलाश मोदी समेत अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।कार्यक्रम के दौरान प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य समाज के गरीब और जरूरतमंद वर्ग को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद आश्रम के माध्यम से लोगों की सेवा करना उनके लिए गर्व की बात है और समाज सेवा के इस कार्य को जारी रखने का संकल्प दोहराया। स्वामी सुब्रतोंनंदा जी महाराज ने भी इस मौके पर कहा कि भारत विकास परिषद की तरफ से विवेकानंद आश्रम में इस प्रकार की निःशुल्क सेवा का आयोजन पहली बार नहीं किया गया है; इससे पहले भी परिषद द्वारा ऐसे कार्य किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह सेवा जरूरतमंद लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास है और परिषद की समाज सेवा की प्रतिबद्धता का परिचायक है।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »