Home Breaking News खड़गपुर में पार्वती चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वितीय स्थापना वर्ष पर भारत सेवा सम्मान समारोह, पद्मश्री हलधर नाग बने आकर्षण का केंद्र

खड़गपुर में पार्वती चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वितीय स्थापना वर्ष पर भारत सेवा सम्मान समारोह, पद्मश्री हलधर नाग बने आकर्षण का केंद्र

by Bengal Media
खड़गपुर – पार्वती चैरिटेबल ट्रस्ट, खड़गपुर के स्थापना के द्वितीय वर्ष पूर्ति के उपलक्ष्य मे भारत सेवा सम्मान समारोह आयोजित किया गया ,पार्वती चैरिटेबल ट्रस्ट विगत दो वर्षो मे समाज सेवा के क्षेत्र मे अभूतपूर्व कार्य किया है नीमपुरा सब्जी मार्केट ग्राउंड मे आयोजित ईस कार्यक्रम की शोभा पद्मश्री हलधर नाग जी थे जो आकर्षण के केंद्र बिंदु थे हलधर नाग के बारे मे सुना जाता है कि उन्होने कक्षा तीन तक पढाई की और फिर जीवन मे कभी स्कुल की ओर नही गए, उन्होने अपने हाथों से दो सौ से अधिक काव्यों की रचना की ,जिसे विदेश के कई विश्व विद्यालय मे पढ़ाया जाता है और शोध किया जाता है ज्ञान के सागर हलधर नाग साधारण जीवन जीने वाले साहित्यकार हैं जो इनकी आभा बढ़ाती है भारत के पुर्व दिवंगत राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया पद्मश्री की घोषणा के बाद इन्होने सरकार से आग्रह किया था मेरे सम्मान को पोस्ट के द्वारा घर भेज दिए जाए, ऐसे मनीषी के आगमन से कार्यक्रम मे दुर दुर से आए समाजसेवी संस्थान के सदस्य काफी गौरवान्वित महसुस कर रहे थे पश्चिम वर्द्धमान जिले के समाजसेवी संस्था जो रक्तदान, रात्रिभोज, स्ट्रीट ऐजुकेशन,स्वास्थ्य जांच शिविर सेवा के लिए महादेव सेवा फाउंडेशन को भारत सेवा सम्मान दिया गया यह सम्मान संस्थान के कोषाध्यक्ष संजीत मोदी ने मुख्य अतिथि पद्मश्री हलधर नाग के हाथों ग्रहण किया ,नियामतपुर के रक्तवीर नौशाद अंसारी के समाजिक कार्यों को देखते हुए उन्हे सम्मानित किया गया ,बंगाल के अलावा, उड़ीसा ,बिहार ,आंध्रप्रदेश, नेपाल से भी अनेक सामाजिक संगठन के सदस्य शामिल हुए।
ईस कार्यक्रम मे बतौर अतिथि खड़गपुर नगरपालिका के चेयरपर्सन कल्याणी घोष,खड़गपुर के भाजपा विधायक हिरण्मय चटर्जी, खड़गपुर नगरपालिका के चार पार्षद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए
कार्यक्रम के दौरान बच्चें ,महिलाएं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया ,नन्ही जादूगर अदिती ने मनमोहक जादु दिखा कर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »