Home Breaking News जामुड़िया के विकास विद्यालय में वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण,गोल्डन जुबली वर्ष में देशभक्ति और संस्कृति की झलक

जामुड़िया के विकास विद्यालय में वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण,गोल्डन जुबली वर्ष में देशभक्ति और संस्कृति की झलक

by Bengal Media
जामुड़िया- जामुड़िया के बीजपुर स्थित इंग्लिश मीडियम सीबीएसई पाठ्यक्रम के विकास विद्यालय ने इस वर्ष अपना गोल्डन जुबली वर्ष मनाते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संचालक मदन त्रिवेदी द्वारा राष्ट्रपति ध्वज फहराने से हुई। इसके पश्चात राष्ट्रीय गीत की ध्वनि से पूरा विद्यालय परिसर गूंज उठा। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से माहौल को जोश और गर्व से भर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में श्री सभापति सिंह, श्री फटिक बाउरी, और श्री नारायण राम शामिल थे। अतिथियों, अभिभावकों, और विद्यालय की शिक्षिकाओं ने विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय बालमुकुंद त्रिवेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद विद्यार्थियों को मेडल और स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से विद्यालय की एक छात्रा राखी साव का जन्मदिन मनाया गया। राखी के लिए केक काटकर उसे शुभकामनाएं दी गईं। वहीं,शिक्षिका सुश्री मानसी कुमारी राम,जिनका विवाह फरवरी में होने वाला है, का भावपूर्ण विदाई समारोह भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। समापन पर बच्चों को केक, टॉफी और गुब्बारे वितरित किए गए। इस आयोजन ने विद्यालय के गोल्डन जुबली वर्ष को यादगार बना दिया।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »