Home Breaking News इनर व्हील क्लब के वॉक ऑफ जॉय कार्यक्रम में अंजली चौहान बनीं मिस वॉक ऑफ जॉय,खुशी सिंह और बंधन तांती रहीं रनर-अप

इनर व्हील क्लब के वॉक ऑफ जॉय कार्यक्रम में अंजली चौहान बनीं मिस वॉक ऑफ जॉय,खुशी सिंह और बंधन तांती रहीं रनर-अप

by Bengal Media

रानीगंज(अनूप जोशी) : इनर व्हील क्लब ऑफ रानीगंज की ओर से शनिवार को लायंस क्लब के सभा कक्ष में वॉक ऑफ जॉय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 20 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।और आत्मविश्वास व गरिमा से भरे कदमों के साथ रैम्प पर वॉक कर अपनी प्रतिभा और व्यक्तित्व का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में द्वितीय रनर अप खुशी सिंह,प्रथम रनर अप बंधन तांती औरमिस वॉक ऑफ जॉय अंजली चौहान बनीं। विजेताओं को मंच पर ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिखा अग्रवाल रहीं,जबकि निर्णायक की भूमिका शिल्पा भालोटिया, कुमकुम भर्तियां और ज्योति साव ने निभाई। संचालिका रितिका वधवा रहीं।इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष अनीशा भुवालका दुबे,सचिव श्वेता बरनवाल,प्रोजेक्ट चेयरपर्सन हरप्रीत कौर और किरनजीत कौर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। जया साँथोलिया,नेहा अम्बानी,अर्चिता तोडानी,वीणा बाजोरिया,सिमरन बग्गा,मीनू और आर्चना अग्रवाल के साथ-साथ प्रतिभागियों के अभिभावक भी मौजूद रहे।इस कार्यक्रम की सफलता में अनीशा भुवालका दुबे ओर श्वेता बरनवाल ने बताया कि इस तरह के आयोजन समाज की बेटियों और महिलाओं को नेतृत्व व सफलता की ओर प्रेरित करेंगे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और युवतियों में आत्मविश्वास जगाना, उनके भीतर छुपी प्रतिभा और शालीनता को उजागर करना रहा।कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के सहयोग से किया गया। इसकी थीम रही खुशियों के साथ कदम बढ़ाएँ, गरिमा के साथ नेतृत्व करें – इनर व्हील के साथ आगे बढ़ें। जिसका उद्देश्य जो समाज में महिलाओं ओर युवतियों में आत्मविश्वास जगाना और उन्हें सशक्त बनाना है।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »