Home Breaking News गर्मी में प्यासों के लिए राहत बनी अमृत धारा और शुद्ध जल वाहिनी, मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा ने किया शुभारंभ

गर्मी में प्यासों के लिए राहत बनी अमृत धारा और शुद्ध जल वाहिनी, मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा ने किया शुभारंभ

by Bengal Media
रानीगंज (अनूप जोशी) : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गर्मी के मौसम में मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा ने मानव सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए “अमृत धारा” अस्थाई प्याऊ और “शुद्ध जल वाहिनी” का शुभारंभ किया। गर्मी के प्रचंड ताप में प्यास बुझाने की इस पहल की शुरुआत गुरुवार को शिशु बगान मोड़ से की गई।शिशु बगान मोड़ स्थित अमृत धारा प्याऊ का उद्घाटन शिशु बगान मॉर्निंग वॉकर ग्रुप के सदस्यों द्वारा किया गया। इस मौके पर मंच के सदस्यों सहित स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। प्याऊ पर साफ और ठंडा पानी उपलब्ध रहेगा जिससे राहगीरों और जरूरतमंदों को गर्मी में राहत मिलेगी।इसी क्रम में “टोटो जल वाहिनी” का भी शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन समाजसेवी संजय पातेसरिया, पियूष बाजोरिया और लादु राम चमारिया ने संयुक्त रूप से किया। यह चलती फिरती जल सेवा टोटो के माध्यम से शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों को शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध कराएगी।मंच की ओर से बताया गया कि ये दोनों सेवाएं अमृत धारा प्याऊ और टोटो जल वाहिनी पूरे गर्मी के मौसम में नियमित रूप से संचालित की जाएंगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति प्यासा ना रहे, खासकर मजदूर, राहगीर और आमजन।इस मौके मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा के अध्यक्ष प्रतीक मोर, संयोजिका स्वीटी लोहिया,राजेश जिंदल,अमित बजाज, अमित गोयल, प्रिया बजाज,पंखुरी बजाज,आयुष झुनझुनवाला,ओर समेत सदस्यगण मौजूद थे।इस सेवा परियोजना के अध्यक्ष प्रतीक मोर और संयोजिका स्वीटी लोहिया ने बताया कि मंच का उद्देश्य सिर्फ सामाजिक सेवा करना नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए सहयोग और संवेदना का संदेश देना है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी इस पहल में सहयोग की अपील की।मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा की यह पहल समाज में सेवा और संवेदना की मिसाल पेश कर रही है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »