Home Breaking News रानीगंज प्रखंड की सभी पूजा समितियों को दुर्गा पूजा के लिए सरकारी अनुदान के चेक मिले

रानीगंज प्रखंड की सभी पूजा समितियों को दुर्गा पूजा के लिए सरकारी अनुदान के चेक मिले

by Bengal Media

रानीगंज (अनूप जोशी) – पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से रानीगंज थाने के सौजन्य से आगामी दुर्गोत्सव को लेकर रविवार को रानीगंज बड़े बाजार स्थित सीताराम जी भवन में दुर्गा पूजा समितियों को लेकर एक समन्वय बैठक आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान पंजीकृत दुर्गा पूजा समितियों को पश्चिम बंगाल सरकार की ओर सेइस बार प्रत्येक दुर्गा पूजा समिति को 85 हजार के बजाय 1.10 लाख रुपये के चेक वितरित किए गए।इस मौके पर जिला सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी,रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी,तृणमूल कांग्रेस रानीगंज शहर के अध्यक्ष रुपेश यादव,रानीगंज बोरो चेयरमैन मुज्जमिल साहज़ादा,रोटी बाटी पंचायत अध्यक्ष दीपिका चटर्जी,बल्लभपुर पंचायत अध्यक्ष मीना धीवर,रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान,डॉक्टर एस माजी,डीसी धुर्बो दास,रानीगंज थाने के प्रभारी विकास दत्ता,पंजाबीमोड़ फाड़ी के प्रभारी करतार सिंह,बल्लावपुर फाड़ी के प्रभारी सोमेन बनर्जी,निमचा फाड़ी के प्रभारी बुद्धदेव गायन समेत अन्य पुलिस अधिकारी समेत पूजा समितियों सदस्यगण मौजूद थे।इस बैठक में के दौरान डी सी धुर्बो दास ने कहा कि स्थानीय पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक का उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना और सभी पूजा समितियों को जरूरी दिशा-निर्देश देना था। इसके साथ ही, पूजा समितियों को सरकारी अनुदान प्रदान करने की प्रक्रिया भी पूरी की गई। रानीगंज थाने के प्रभारी विकास दत्ता ने पूजा समितियों से अपील की कि वे सुरक्षा के सभी दिशा-निर्देश का पालन करें और प्रशासन के साथ मिलकर दुर्गोत्सव को सफल बनाएं।इस विषय में रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि राज्य मुख्यमंत्री की इस पहल का उद्देश्य दुर्गा पूजा आयोजनों में सहयोग करना है, ताकि समितियां भव्य और सुरक्षित तरीके से त्योहार मना सकें। इस आर्थिक सहायता से पूजा समितियों को आयोजन के खर्चों में राहत मिलेगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूजा समिति के सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने इस अनुदान के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »