Home Breaking News रानीगंज पंजाबी मोड़ पर चलती कार में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी

रानीगंज पंजाबी मोड़ पर चलती कार में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी

by Bengal Media

रानीगंज- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर पंजाबी मोड़ स्थित रॉयल केयर अस्पताल के सामने सोमवार को एक चलती मारुति ब्रेज़ा कार में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कार से अचानक सायरन जैसी आवाज आने लगी, जिसके बाद कार में मौजूद तीनों लोग तुरंत बाहर निकल गए। उनके बाहर निकलते ही कार के इंजन में आग पकड़ ली और देखते ही देखते एक टायर ब्लास्ट हो गया।सूचना मिलते ही रानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दमकल विभाग को खबर दी। तुरंत ही दमकल की एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुँची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। हालांकि, तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी।मिली जानकारी के अनुसार, कार चालक संदीप जौहर अपने दो दोस्तों के साथ जामुड़िया स्थित एक निजी कारखाने से रानीगंज लौट रहे थे। तभी अचानक सायरन की आवाज आई और कार से धुआं निकलने लगा। उन्होंने कार को सड़क किनारे रोककर बाहर निकलते ही उसमें आग लग गई।घटना के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मिलकर आग बुझाई और सड़क को अवरुद्ध होने से बचाने के लिए गाड़ी को हटाया। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »