Home Breaking News निर्जला एकादशी पर रानीगंज में निकली भव्य निशान यात्रा, उमड़े सैकड़ों श्याम भक्त

निर्जला एकादशी पर रानीगंज में निकली भव्य निशान यात्रा, उमड़े सैकड़ों श्याम भक्त

by Bengal Media
रानीगंज- निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर शुक्रवार को रानीगंज में श्री श्याम बाल मंडल की ओर से एक भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा रानीगंज के ऐतिहासिक सीताराम जी मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर श्री श्याम मंदिर तक पहुंची। इस दौरान नगर की सड़कों पर श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा।निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए, जो बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए श्रद्धा और उल्लास के साथ झूमते हुए आगे बढ़ते रहे। भक्तों ने श्री श्याम मंदिर पहुंचकर बाबा को निशान अर्पित किया।श्याम बाल मंडल के सदस्यों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन को सफल बनाने में महिलाओं, युवाओं और बच्चों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी देखने को मिली।इस दौरान श्याम प्रेमी पवन केजरीवाल ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार निर्जला एकादशी का विशेष धार्मिक महत्व है। इस दिन जो भी श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में सच्चे मन से पूजा-अर्चना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।उन्होंने आगे बताया कि सीताराम जी मंदिर से इस बार 351 निशान उठाए गए थे, लेकिन अन्य स्थानों से भी भक्त निशान लेकर आए, जिससे कुल अर्पित निशानों की संख्या 751 से अधिक हो गई। अभी भी भक्तों का आना जारी है और बाबा को निशान अर्पित करने का क्रम बना हुआ है।भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत यह आयोजन नगरवासियों के लिए एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव बन गया। आयोजन समिति ने सभी भक्तों को सहयोग और सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »