Home Breaking News असनसोल में एआईएमआईएम नेता दानिश अज़ीज़ के नेतृत्व मे भव्य दावत-ए-इफ्तार का आयोजन,600 लोगों ने मिलकर खोला रोज़ा

असनसोल में एआईएमआईएम नेता दानिश अज़ीज़ के नेतृत्व मे भव्य दावत-ए-इफ्तार का आयोजन,600 लोगों ने मिलकर खोला रोज़ा

by Bengal Media
आसनसोल- मुसलमानों का पवित्र रमजान का महीना चल रहा है,रमजान के पाक महीने में सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत करने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल राज्य एआईएमआईएम नेता और पश्चिम बर्धमान जिला एआईएमआईएम समिति के अध्यक्ष दानिश अज़ीज़ के नेतृत्व मे एक भव्य दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम असनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के रेलपार मे आयोजित किया गया, इस इफ्तार में 600 से अधिक लोगों ने शिरकत की और सभी ने मिलकर इफ्तार किया। इस मौके पर पार्षद एसएम मुस्तफा,सामाजिक कार्यकर्ता सैयद इकबाल हुसैन,कांग्रेस नेता फिरोज खान,जिला एआईएमआईएम के प्रमुख नेता एजाज अहमद, सरवर इफ्तिखार आलम, अतीफ मल्लिक,नादिम अख़्तर, शोरत आलम,शाहिद मंसूर,तनवीर खान सहित समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति और राजनीतिक हस्तियां और सैकड़ों एआईएमआईएम कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर एआईएमआईएम नेता दानिश अज़ीज़ ने कहा यहां सभी लोग सांप्रदायिक सौहार्द के साथ रहते हैं और आज के इफ्तार पार्टी के दौरान भी वैसा ही नजारा देखा गया। हमारा उद्देश्य सभी को एक मंच पर लाना है, ताकि हम साथ मिलकर समाज में प्रेम और सौहार्द्र का संदेश दे सकें। एआईएमआईएम हमेशा सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के लिए काम करता रहेगा।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »