रानीगंज- जय श्री दादी जी की श्री राणी सती सत्संग समिति, रानीगंज एवं श्री श्याम मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में ज्येष्ठ अमावस्या के पावन अवसर पर श्री राणी सती दादीजी का भव्य भजन-कीर्तन कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया।श्री श्याम मंदिर परिसर में आयोजित इस पावन आयोजन में सुप्रसिद्ध सुर साधिका श्रीमती उषा सालमपुरिया ने अपनी मधुर वाणी से दादीजी के भजनों की ऐसी रसधारा बहाई कि सम्पूर्ण वातावरण भक्तिभाव से सराबोर हो उठा। श्रद्धालु भावविभोर होकर भक्ति की गहराइयों में डूबते नजर आए। हर भजन के साथ उपस्थित भक्तगण भाव-विभोर होते गए और पूरा वातावरण “जय श्री दादीजी” के जयघोष से गुंजायमान हो गया।समिति द्वारा बताया गया कि यह पावन कीर्तन श्री श्याम मंदिर परिसर में प्रत्येक अमावस्या को नियमित रूप से आयोजित किया जाता है, जो श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का सशक्त स्रोत बन चुका है। इस आयोजन में नगर के अनेक श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने सामूहिक रूप से भक्ति रस का आनंद लिया।कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया एवं सभी भक्तों ने अगले अमावस्या भजन कार्यक्रम में पुनः सम्मिलित होने का संकल्प लिया।