
रानीगंज : श्री श्याम संघ मेदिनीपुर की ओर से निकाली गई डाक निशान पदयात्रा शुक्रवार को रानीगंज श्याम मंदिर पहुंची। यह पवित्र यात्रा लगभग 1575 किलोमीटर की दूरी तय कर राजस्थान के प्रसिद्ध श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी, जहां निशान बाबा खाटू श्याम के चरणों में अर्पित किया जाएगा।रानीगंज पहुंचने पर पदयात्रा दल का श्री श्याम बाल मंडल की ओर से फूल-मालाओं और जयकारों से भव्य स्वागत किया। डाक निशान यात्रा दल शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रानीगंज श्याम मंदिर पहुंचा, जहां सभी भक्तों ने बाबा श्याम के दरबार में कीर्तन करते हुए नमन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर श्री श्याम संघ के सचिव विनीत अग्रवाल,अरुण अग्रवाल,प्रबिन अग्रवाल, भवानी अग्रवाल के साथ रानीगंज श्याम बाल मंडल के बिष्णु सराफ,बिमल सराफ,अरुण राजपुरिया,विनोद मोदी,सुशील अग्रवाल,बृजेश अग्रवाल,राहुल केजरीवाल समेत अनेक भक्त उपस्थित थे।इस दौरान श्री श्याम संघ के सचिव विनीत अग्रवाल ने बताया कि मेदिनीपुर से यह डाक निशान पदयात्रा मानव कल्याण और सुख-समृद्धि की प्रार्थना के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि पदयात्रा दल में कुल 29 सदस्य शामिल हैं, जो लगातार चलते हुए रास्ते में पड़ने वाले सभी श्याम मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह डाक निशान 24 घंटे चलायमान रहता है और कहीं नहीं रुकता।रानीगंज में पदयात्रा के आगमन से स्थानीय श्याम भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। भक्तों ने मेदिनीपुर से आए यात्रियों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी और पूरे वातावरण को ‘जय श्री श्याम’ के जयकारों से गुंजायमान कर दिया।