
आसनसोल – दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की दूसरी वर्ष की मेडिकल छात्रा के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में आज आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में बर्नपुर त्रिवेणी मोड़ इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर आग जलाकर विरोध जताया और दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा देने की मांग की।विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा पूरी तरह खतरे में है। उड़ीसा से आई एक छात्रा जो मेडिकल की पढ़ाई करने यहां आई थी, उसके साथ भी सुरक्षा का अभाव साबित हुआ। वह कल शाम कॉलेज के पास खाना खरीदने गई थी, तभी कुछ अपराधियों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।अग्निमित्रा पाल ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार लक्ष्मी भंडार और कन्याश्री जैसी योजनाओं की बातें तो खूब करती है, लेकिन इन योजनाओं से महिला सशक्तिकरण नहीं होता। महिला सशक्तिकरण तब होगा जब कोई लड़की बिना डर के घर से बाहर निकल सके, पढ़ाई-नौकरी कर सके, और उसे यह भय न रहे कि किसी भी वक्त उसके साथ कोई हादसा हो सकता है।उन्होंने कहा कि टीएमसी के नेता मां दुर्गा, मां काली और मां सरस्वती की पूजा करते हैं, लेकिन वास्तविक रूप में जो महिलाएं और लड़कियां इन देवियों का स्वरूप हैं, उनकी इज्जत और सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा कि अब स्थिति इतनी भयावह है कि दो साल की बच्ची से लेकर अस्सी साल की बुजुर्ग महिला तक खतरे में है।अग्निमित्रा पाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में इस तरह की घटनाएं इसलिए बढ़ रही हैं क्योंकि मुख्यमंत्री ने खुद बलात्कार का रेट तय कर दिया है। इसी वजह से अपराधी अब बेखौफ हो गए हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा अब ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सड़कों पर बड़ा आंदोलन छेड़ेगी। अंत में उन्होंने कहा कि जनता अब इस प्रशासन से पूरी तरह नाराज है और 2026 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की सरकार का जाना तय है।