
रानीगंज – आगामी 19 अक्टूबर को रानीगंज के लक्ष्मी वाटिका भवन में भव्य विजया सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसी को लेकर मंगलवार को रानीगंज के माझी भवन पार्टी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रस्तुति बैठक आयोजित की गई।बैठक में रानीगंज टाउन तृणमूल अध्यक्ष रंजीत सिंह,उपाध्यक्ष बापी चक्रवर्ती,रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा,पश्चिम बर्धमान जिला महासचिव सह वार्ड पार्षद रूपेश यादव,आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद दिव्येंदु भगत,रानीगंज टाउन की महिला अध्यक्ष नेहा साव,एसएसटी ओबीसी सेल अध्यक्ष अजय मंडल,रानीगंज माइनॉरिटी सेल अध्यक्ष नियाज अहमद,रानीगंज के युवा अध्यक्ष सुभो भट्टाचार्य,आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष नजिमुल खान सहित तृणमूल नेतागण मौजूद रहे।इस मौके पर मुजम्मिल शहजादा ने बताया कि 19 तारीख को होने वाले विजया सम्मेलन को लेकर आज विस्तृत चर्चा की गई और कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई ताकि आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।टीएमसी टाउन अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि विजया सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह तय किया गया कि कार्यक्रम को अनुशासित और भव्य रूप में संपन्न किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से यह सम्मेलन रानीगंज के लिए एक यादगार आयोजन बनेगा।वहीं उपाध्यक्ष बापी चक्रवर्ती ने बताया कि लक्ष्मी वाटिका भवन में आयोजित होने वाले विजया सम्मेलन में रानीगंज के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही वर्ष 1998 से पार्टी से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति पर चर्चा हुई, ताकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों को और मजबूत किया जा सके।बापी चक्रवर्ती ने सभी से अपील की कि वे बड़ी संख्या में विजया सम्मेलन में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।