
रानीगंज : माननीय मुख्यमंत्री के अनुप्रेरणा से दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर रानीगंज तृणमूल कांग्रेस की महिला अध्यक्ष एवं वार्ड संख्या 88 की पार्षद नेहा साव ने समाज सेवा की एक सराहनीय मिसाल पेश की। उनके नेतृत्व में कॉलेज पाड़ा स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय में महिलाओं के बीच साड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएँ मौजूद थीं, जिन्हें नई साड़ियाँ भेंट की गईं। कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह उत्सवमय रहा और महिलाओं के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।इस दौरान नेहा साव ने कहा कि दुर्गा पूजा मातृशक्ति की उपासना का पर्व है। ऐसे मौके पर जरूरतमंद और स्थानीय महिलाओं को साड़ी भेंट करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। समाज के हर वर्ग को इस उत्सव में शामिल करना ही असली पूजा है।तृणमूल पार्टी हमेशा समाज और आम लोगों की सेवा में तत्पर रहेगी।इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र की कई महिलाएँ मौजूद रहीं और सभी ने नेहा साव के इस प्रयास की सराहना की।