Home Blog दुर्गापुर नगर निगम चुनाव की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का आंदोलन

दुर्गापुर नगर निगम चुनाव की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का आंदोलन

by Bengal Media

दुर्गापुर (मनोहर गुप्ता) : पश्चिम बर्दवान जिला युवा कांग्रेस की ओर से सोमवार को दुर्गापुर नगर निगम चुनाव की मांग को लेकर एक रैली और स्मारक पत्र सौंपने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पिछले तीन वर्षों से दुर्गापुर नगर निगम का चुनाव नहीं कराया गया है और सरकारी प्रशासकीय बोर्ड के माध्यम से नगर निगम का संचालन किया जा रहा है। इसको लेकर स्थानीय नागरिकों की सेवाओं की बदहाल स्थिति पर युवा कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया।जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रवि यादव और प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव अनुपम साईं के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने दुर्गापुर महकमा शासक (SDO) को ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के सह- अध्यक्ष तरुण राय, प्रदेश कांग्रेस के सचिव प्रसेंजीत पोइचुंडी, आसनसोल नगर निगम के काउंसलर एस.एम. मुस्तफा, इंटक अध्यक्ष सुबाष साहा, हिंदुस्तान वॉकर यूनियन के संयुक्त सचिव रजत दीक्षित, कांग्रेस नेता शाह आलम, माइनॉरिटी चेयरमैन फिरोज खान, महिला युवा नेतृी संगीता घोष, युवा नेता सुरजीत भट्टाचार्य और रणजीत यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।तरुण राय ने कहा कि आज का यह आंदोलन दुर्गापुर के वंचित और उपेक्षित नागरिकों की आवाज है। सरकार को अविलंब चुनाव की तारीख घोषित करनी होगी, अन्यथा छात्र, युवा और महिलाएं बड़े आंदोलन में उतरेंगे।वहीं प्रसेंजीत पोइचुंडी ने कहा कि यदि युवा कांग्रेस आंदोलन का रुख अपनाएगी तो सरकार को मजबूर होकर चुनाव कराना ही पड़ेगा। दुर्गापुर नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द तारीख की घोषणा नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »