
रानीगंज – एजुकेशन फॉर ऑल संस्था की ओर से रानीगंज में रविवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से रानीगंज और आसपास के 12 आदिवासी इलाकों से आए लगभग 60 आदिवासी विद्यार्थियों को दुर्गा पूजा से पहले नए वस्त्र प्रदान किए गए।कार्यक्रम में आदिवासी छात्राओं को भी विशेष रूप से नए वस्त्र दिए गए। ये सभी विद्यार्थी उच्च शिक्षा से जुड़े हुए हैं और दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व से पहले इस पहल ने उन्हें खुशी और उत्साह से भर दिया।इसके साथ ही रानीगंज के विभिन्न अस्पतालों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही लगभग 40 नर्सों को भी नए वस्त्र प्रदान किए गए। संस्था का मानना है कि समाज के हर वर्ग को त्योहारों में शामिल करने के लिए इस तरह के प्रयास जरूरी हैं।इस मौके पर आसनसोल रामकृष्ण मिशन के हेड मास्टर स्वामी वरुपनंदा,डॉ सैकत बायेन,डॉ अरुपनंदा पाल,डॉ प्रथा सराथी पाल, डॉ शिरसेंदू दत्ता,समाजसेवी सुशील गणरीवाला,अंजली बर्मन,प्रदीप साहा समेत सदस्यगण मौजूद थे।इस अवसर पर संस्था के संस्थापक बासुदेव गोस्वामी ने कहा कि उनकी संस्था लगातार समाजसेवा और जरूरतमंदों की मदद के लिए ऐसे कार्य करती रहती है। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा से पहले आदिवासी इलाकों के विद्यार्थी और नर्सों को नए वस्त्र उपलब्ध कराना संस्था के सामाजिक दायित्व का हिस्सा है।