Home Breaking News रानीगंज में रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब ने किया कंप्यूटर लिटरेसी अभियान की शुरुआत

रानीगंज में रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब ने किया कंप्यूटर लिटरेसी अभियान की शुरुआत

by Bengal Media

रानीगंज (अनूप जोशी) – रोटरी क्लब आफ रानीगंज एवं इनर व्हील क्लब आफ रानीगंज की तरफ से तारबंगला स्थित अल्फा प्लस कंप्यूटर अकादमी के सभागार में कंप्यूटर लिटरेसी अभियान के तहत जरूरतमंद बच्चों और 40 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए कंप्यूटर शिक्षा अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत रोटरी क्लब आफ रानीगंज की तरफ से वोकेशनल सर्विस कमेटी के चेयरमैन संदीप भालोटीया,प्रोजेक्ट चेयरमैन अक्षत सराफ और इनर व्हील क्लब की तरफ से प्रोजेक्ट चेयरमैन अर्चना अग्रवाल उपस्थित थी।कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर सुमित अग्रवाल एवं इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष अनीशा भुवालका दुबे ने बताया की कंप्यूटर शिक्षा अभियान के तहत जरूरतमंद लोगों को कंप्यूटर सिखाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसके तहत महज ₹200 के रजिस्ट्रेशन शुल्क के द्वारा वह लोग अल्फा प्लस कंप्यूटर में जाकर कंप्यूटर के बेसिक कोर्स को कर सकेंगे तथा यह शिक्षा आने वाले समय में उनके कैरियर को आगे बढ़ाने में बहुत लाभकारी साबित होगी । वर्तमान में तकरीबन 50 लोगों को यह शिक्षा देने का प्रावधान है और आशा है कि आगे चलकर इसमें और बढ़ोतरी होगी।संदीप भालोटीया ने बताया कि वोकेशनल सर्विस के तहत रोटरी क्लब आफ रानीगंज की तरफ से आगे चलकर एक करियर फेयर का आयोजन करने का निश्चय किया गया है जिस अंचल के सैकड़ो लोगों को अपने भविष्य के बारे में योजना बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट पर भी कार्यक्रम करने पर चर्चा की गई । विशेष रूप से महिलाओं के लिए नए-नए व्यवसाय को करने के अवसर और सरकार की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि आज के इस न्यूक्लियर फैमिली के दौर में अधिक से अधिक महिलाएं अपने नए व्यवसाय को शुरू कर सके और वर्तमान व्यवसाय को और आगे बढ़ा सके।रानीगंज की सामाजिक संस्थाओं के तरफ से लायंस क्लब के सुशील गनेड़ीवाला,श्री श्री सीताराम जी मंदिर के अध्यक्ष विमल बाजोरिया,विष्णु अग्रवाल के अलावा रानीगंज की जानी-मानी समाज सेविका श्रीमती मंजू संथोलिया उपस्थित थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अक्षत सराफ,डॉक्टर राजेश गुप्ता,इनर व्हील क्लब की सचिव श्वेता बर्नवाल,रोटरी क्लब की सचिव अर्चिता टोडानी,नेहा अंबानी,जया संथोलिया मीनू अग्रवाल का योगदान रहा।अर्चना अग्रवाल ने बताया कि आज कुल 10 विद्यार्थियों को फॉर्म भरा कर उनका नामांकन कराया गया जिससे वह अल्फा प्लस में जाकर अपनी सुविधा अनुसार जिस भी समय चाहे उस बैच में अपना दाखिला करा सकते हैं।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »