
रानीगंज – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) रानीगंज शाखा की ओर से डॉल्फिन ग्राउंड में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर लगभग 200 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को कॉपी और पेन वितरित किए गए।कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विकास ठाकुर,राज दास,सिद्धार्थ सिंह,शुभ पासवान,अरित्र सिंह,सुमित दास,देबलिना दास,राहुल भट्टाचार्य समेत परिषद के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने कहा की शिक्षक दिवस सिर्फ सम्मान का नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी निभाने का दिन है। शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और इस दिशा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार प्रयासरत है। ये बच्चे समाज और बंगाल का भविष्य हैं, और इन्हें शिक्षा की ओर प्रेरित करना ही शिक्षक दिवस मनाने का सच्चा उद्देश्य है।