Home Breaking News पुलिस राइजिंग डे पर रानीगंज में चित्रांकन प्रतियोगिता, बच्चों ने दी सड़क सुरक्षा संदेश

पुलिस राइजिंग डे पर रानीगंज में चित्रांकन प्रतियोगिता, बच्चों ने दी सड़क सुरक्षा संदेश

by Bengal Media

रानीगंज (अनूप जोशी) – पुलिस राइजिंग डे के अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के रानीगंज यातायात पुलिस की ओर से मंगलवार को रानीगंज ज्ञान भारती स्कूल में एक चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेशों को अपनी चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुत किया। बच्चों के रंग-बिरंगे चित्रों ने लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा का पालन करने और सड़क पर सतर्क रहने जैसे अहम संदेश दिए।प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया। प्रथम स्थान पर आए छात्र को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र, जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किए गए। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र दिए गए।इस अवसर पर एडीसी ट्रैफिक प्रदीप कुमार मंडल, रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी अनंता राय, स्कूल के हेडमास्टर अमित साव सहित जे.के. सिंह, सहनवाज अहमद, अनूप यादव और मनोज मुखर्जी जैसे कई शिक्षक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।प्रदीप कुमार मंडल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करना केवल कानून का पालन नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने में सहायक साबित होती हैं।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »