
रानीगंज: रानीगंज के जे.के.नगर का रहने वाला छात्र कल्याण चट्टोपाध्याय ने ना केवल आसनसोल-दुर्गापुर शिल्पांचल का नाम रौशन किया बल्कि समूचे पश्चिम बंगाल राज्य को गौरवान्वित किया है। कल्याण नेशनल एलिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट)2025 की परीक्षा में देश भर में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। ईसीएल के सातग्राम श्रीपुर एरिया के जे.के.नगर कोलियरी में फोर मैन के पद पर कार्यरत भैरव चट्टोपाध्याय के पुत्र कल्याण की उपलब्धि पर शिल्पांचल वासियों का बधाई देने का तांता लगा हुआ है। इस गौरवान्वित उपलब्धी की सूचना मिलते ही पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी ने स्वंय कल्याण चट्टोपाध्याय के घर जाकर उसे बधाई दी एवं सभी परिजनों का मुंह मीठा कराया। साथ ही साथ इस बात की भी सूचना दी कि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बधाई देंगे। इसके लिए राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल आफिसर ने लिखित सूचना मेल पर दी है। प्रधानमंत्री 30 अगस्त को शाम 4 बजे टेलीफोन पर बधाई देंगे जबकि राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू सुबह 10 बजे टेलीफोन पर बधाई देंगे। शायद यह पहला मौका है जब इस इलाके के किसी मेधावी छात्र ने नीट की परीक्षा में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया और राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री उन्हें बधाई देंगे। कल्याण ने 720 में से कुल 686 अंक प्राप्त किए है।इस मौके पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि कोलियरी इलाके का एक बेटा पूरे देश में अपना परचम लहरा दिया। वह भी चार-पांच नहीं एक नंबर पर। यह इतिहास में लिखा हुआ रहेगा। हमने कभी नहीं सुना की कोलियरी इलाके का एक बेटा इस तरह के परीक्षा में पूरे देश में एक नंबर पर आया है। यह हम लोगों के लिए गर्व की बात है। एक साधारण से घर में रहते हुए माता-पिता का सहयोग एवं उसे बच्चे का परिश्रम। इस बच्चे के कारण आसनसोल को पूरे देश में पहचान मिली है। आज इस बच्चे के माता-पिता की खुशी में हम शामिल होने आए हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि यह बच्चा अपने जीवन में जो भी करना चाहता है ईश्वर उसे उतनी शक्ति दे कि वह कर पाए।वहीं कल्याण ने बताया कि मैं प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करता था अथक परिश्रम के कारण आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं इसमें मेरे परिजनों एवं मेरे शिक्षकों का सहयोग है। मैं एक न्यूरो सर्जन बनना चाहता हूं। उन्होंने अन्य छात्रों के लिए संदेश दिया कि अगर आप निरंतर अथक परिश्रम करते हैं निरंतर अपने आप को परीक्षा के लिए तैयार रहते हैं तो पूरे देश में आप अच्छा कर सकते हो। वही इस विषय में कल्याण के पिता भैरव चट्टोपाध्याय ने कहा कि इसे हम लोगों ने कभी भी पढ़ने को नहीं कहा रात में जब मैं 12 से एक बजे उठता था तो देखा था कि इसके कमरे की लाइट जल रही है उसे कहना पड़ता था कि अब सो जाओ सुबह पढ़ना। उसे दिल्ली के एम्स में दाखिला मिल रहा है। वह एक अच्छा डॉक्टर बनना चाहता है। इसके इस उपलब्धि पर हम सभी बहुत खुश हैं।