रानीगंज – लायंस क्लब के तत्वावधान में शाइन ड्री डांस स्टूडियो के सहयोग से आगामी 24 अगस्त को रानीगंज में एक भव्य राष्ट्रीय स्तर की डांस प्रतियोगिता ‘बैटल ऑफ फ्रीडम सीजन थ्री’ का आयोजन किया जाएगा।इस संबंध में रविवार को लायंस क्लब सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में शाइन ड्री डांस स्टूडियो के डायरेक्टर श्रीकांत पाल ने पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, सिलीगुड़ी सहित देशभर के कई शहरों से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही आसनसोल और दुर्गापुर जैसे शहरों में हुए क्वालीफाइंग राउंड से चयनित प्रतिभागियों को भी सीधे प्रवेश मिलेगा।यह प्रतियोगिता सोलो डांस के रूप में आयोजित की जाएगी। निर्णायक मंडल के लिए नेपाल और सिलीगुड़ी से जज आमंत्रित किए गए हैं। प्रतियोगिता का संचालन कोलकाता से आए विशेष एंकर द्वारा किया जाएगा तथा संगीत प्रस्तुति भी कोलकाता का म्यूजिक ग्रुप देगा।