Home Blog आबृति एकेडमी रानीगंज का पांचवां वार्षिक कार्यक्रम भव्यता से संपन्न

आबृति एकेडमी रानीगंज का पांचवां वार्षिक कार्यक्रम भव्यता से संपन्न

by Bengal Media

संजीत मोदी

रानीगंज- रानीगंज के कृति और कल्लोल सभागार में रविवार शाम को “आबृति एकेडमी रानीगंज” संस्था का पांचवां वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी सुब्रता नंद जी महाराज ने दीप प्रज्वलन करके किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रानीगंज बोरो के पूर्व चेयरमैन गौतम घटक,रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खैतान,चेयरमैन अरुण भारतिया,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया, समाजसेवी प्रदीप कुमार नंदी,सलील कुमार सिन्हा,गोपाल आचार्य,बलराम राय,विश्वनाथ बंद्योपाध्याय,शिक्षिका रीता घोष,डॉक्टर अरूपानंद पाल,जितेंद्र दत्त,कवि इंद्रजीत चक्रवर्ती,समर सिन्हा और विशिष्ट संचालक प्रणव कुमार कुंडू उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में एकेडमी के कलाकारों ने विभिन्न कवियों की कविताओं का सजीव प्रस्तुति दी। इसके साथ ही, 26 मई को आयोजित पूरे इंडस्ट्रियल एरिया की कविता प्रतियोगिता के 40 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा,शिक्षाविद् स्वर्गीय रथीन घोष की स्मृति में 50 लोगों को सम्मानित किया गया और खदान क्षेत्र के 30 प्रमुख व्यक्तियों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। रविवार की इस कविता संध्या में दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »