Home Breaking News रानीगंज चेंबर ऑफ़ कॉमर्स की 64वीं AGM, 75 वर्ष से ऊपर के व्यवसायियों को सम्मानित किया गया

रानीगंज चेंबर ऑफ़ कॉमर्स की 64वीं AGM, 75 वर्ष से ऊपर के व्यवसायियों को सम्मानित किया गया

by Bengal Media

रानीगंज (अनूप जोशी): रानीगंज चेंबर ऑफ़ कॉमर्स का 64 वां वार्षिक बैठक गुरुवार को शाम चेंबर कार्यालय में आयोजित हुआ। जिसमें साल का अकाउंट्स ऑडिट रिपोर्ट पेश किया गया जिसे पदाधिकारी ने पारित कर दिया। वहीं अगले वर्ष के लिए चेंबर के ऑडिटर विजय बर्नवाल को फिर से नियुक्त कर दिया गया। इसके अलावा रानीगंज चेंबर द्वारा रानीगंज के 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यवसाययों को सम्मानित भी किया गया। इस विषय में रानीगंज चेंबर ऑफ़ कॉमर्स की कोषाध्यक्ष का रूबी गढ़वाला ने बताया कि आज हम लोगों का 64 व एनुअल जनरल मीटिंग आयोजित हुआ जिसमें अकाउंट ऑडिट रिपोर्ट पेश किया गया एवं इसे पारित कर दिया गया। एक विशेष कार्यक्रम के तहत आज हम लोगों ने रानीगंज क्षेत्र के 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के 64 कार्यरत व्यवसाययों को मोमेंटो एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक लकी ड्रा भी किया गया जिसके तहत कई उत्कृष्ट उपहार सौंपे गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी उपस्थित थे। इसके अलावे चेंबर के मुख्य सलाहकार आरपी खेतान, अध्यक्ष रोहित खेतान, चेयरमैन अरुण भर्तिया, महासचिव अरुमय कुंडू, प्रदीप बाजोरिया, मनोज केसरी सहित चेंबर के अन्य पदाधिकारी एवं व्यवसायिक उपस्थित थे।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »