आसनसोल- आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके नतीजे भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में कुल्टी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली, जब पुरुलिया से टमाटर के क्रेट में छिपाकर 2 क्विंटल गांजा की तस्करी की जा रही थी।गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कुल्टी थाना और खुफिया विभाग ने कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड के पास पुरुलिया से आसनसोल की ओर आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका। तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी से 2 क्विंटल गांजा बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जो सभी आसनसोल के रेल पार इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।सूत्रों के अनुसार, इस बड़ी खेप को पुरुलिया से कुल्टी के रास्ते आसनसोल ले जाने की योजना थी। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए इस तस्करी को नाकाम कर दिया। इस अभियान में एसीपी वेस्ट जावेद हुसैन, कुल्टी थाना प्रभारी कृषाणु दत्ता और सांकतोड़िया फांड़ी प्रभारी शेख रियाजुद्दीन शामिल थे। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच में जुटी है।