Home Blog कोल इंडिया के चेयरमैन की अध्यक्षता में हुई कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड की 61 वीं बैठक

कोल इंडिया के चेयरमैन की अध्यक्षता में हुई कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड की 61 वीं बैठक

by satnarayan singh

कोलकाता।  कोल इंडिया के सुरक्षा बोर्ड की 61 वीं बैठक कोल इंडिया मुख्यालय में कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद की अध्यक्षता सोमवार को आयोजित हुई, सुरक्षा बोर्ड की बैठक में खान सुरक्षा महानिदेशक उज्ज्वल ताह, कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक अच्युत घटक, ईसीएल के सीएमडी सतीश झा, बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दता, सीसीएल के एनके सिंह, एनसीएल के सीएमडी बी साईराम, डब्ल्यूसीएल के जेपी द्विवेदी, एमसीएल के सीएमडी उदय ए काले, एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहान के अलावा वर्चुअल रूप से निदेशक मानव संसाधन विनय रंजन भी जुड़े, सभी केंद्रीय मजदूर संगठनों के कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड के प्रतिनिधि के अलावा डीजीएमएस के अधिकारी उपस्थित थे. 61वीं सुरक्षा बोर्ड की बैठक में हमारे खनन कार्यों में शुरू की गई प्रमुख सुरक्षा पहलों पर विचार-विमर्श किया गया और खान सुरक्षा मानकों को और बेहतर बनाने के लिए भविष्य की रूपरेखा तैयार किया गया।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »